GST में भरने होंगे ये फॉर्म, जानिए आपके लिए कौन-सा है जरूरी, GST Return in Hindi

ट्रेडर, होलसेलर, दुकानदार, रिटेलर को जीएसटी में भरने होंगे ये फॉर्म

1 GSTR-1  फॉर्म (मासिक रिटर्न)2 GSTR-2  फॉर्म (मासिक रिटर्न)3 GSTR-3  फॉर्म (मासिक रिटर्न)4 GSTR-4  फॉर्म (तिमाही रिटर्न)5 GSTR-7  फॉर्म (मासिक रिटर्न) – ये टैक्स रिटर्न के लिए भरना होगा।6 GSTR-9  फॉर्म (सालाना रिटर्न)

सप्लायर को भरना होगा GSTR-1  फॉर्म

सप्लायर को हर महीने की 10 तारीख को GSTR-1  फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में सप्लायर को पिछले महीने में की गई सप्‍लाई की पूरी जानकारी देनी होगी। यह फॉर्म GST पोर्टल पर सबमिट करना होगा।

ट्रेडर को भरना होगा GSTR-2  फॉर्म

दुकानदार को हर महीने की 15 तारीख को जीएसटी में GSTR-2  फॉर्म भरना होगा। इसमें ट्रेडर और दुकानदार को पिछले महीने सप्‍लायर से खरीदे गए माल की जानकारी देनी होगी। इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए भरना होगा GSTR-2 फॉर्म भरना होगा, जिसमें सभी परचेज और दिए गए टैक्स की जानकारी देनी होगी।

20 लाख रुपए से कम टर्नओवर पर भरना होगा GSTR-3

ट्रेडर को हर महीने की 20 तारीख को अपनी सप्लाई और परचेज की डिटेल सरकार को देनी होगी। यह फॉर्म  GSTR-3 ट्रेडर, दुकानदार, होलसेलर, रिटलेर को भरना होगा। इसमें पूरे महीने की सप्लाई और परचेज की डिटेल भरनी होगी। यह मंथनी रिटर्न है। यह महीने में 20 लाख से कम बिजनेस होने पर भरना होगा। इसमें दिए गए टैक्स की जानकारी देनी होगी।

20 लाख से ज्यादा टर्नओवर में मासिक के साथ भरनी होगी तिमाही रिटर्न

20 लाख रुपए से ज्यादा वाले टर्नओवर के कारोबारियों को मासिक रिटर्न के अलावा तिमाही रिटर्न फाइल करना है। जीएसटी में GSTR-4  फॉर्म खत्‍म हुए क्‍वार्टर के अगले महीने की 18 तारीख तक भरना होगा। इसमें कारोबारी को पूरे क्वार्टर का रिटर्न भरना होगा।

टैक्स रिटर्न के लिए भरना होगा GSTR-7 (स्रोत पर कटौती कर के लिए वापसी)

कारोबारी को टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए जीएसटी में GSTR-7 फॉर्म भरना होगा। यह ट्रेडर या कारोबारी को हर महीने की 10 तारीख को भरना होगा।

GST Return Forms in Excel Format

GST Return Forms in PDF Format

GST Return Process, E-Filing of GST Returns

How to File GSTR 1, GST Return Filing Process at GST PortalHow to File GSTR 2, GST Return Filing Process at GST PortalHow to File GSTR 3, GST Monthly Return Filing Process at GST Portal

Other GST Articles in Hindi

IGST In HindiDual GST in IndiaVAT and GSTGST in Hindi, जीएसटी हिंदी मेंन्यूनत्तम राशि जहाँ से जी.एस.टी. लगना हैGST Rate in Hindi, जीएसटी दर (सभी आइटम)क्या जी.एस.टी. एक अप्रैल 2017 से लागू हो पायेगा?GST in Hindi, जीएसटी हिंदी में GST के रेट तय हो गए है, ये है सस्ते और महंगे प्रोडक्ट की लिस्टGST RateGST LoginGST Registration