GSTN पोर्टल पर 24 जुलाई से कर सकेंगे इनवॉइस अपलोड
रोज अपलोड कर सकेंगे इनवॉइस
जीएसटी नेटवर्क के चेयरमैन नवीन कुमार ने बताया कि हम 24 जुलाई से पोर्टल पर इनवॉइस अपलोड करने की सुविधा शुरू करने की योजना बना रहे हैं। ताकि बिजनेस अपने स्तर पर हर रोज या हफ्ते में कभी भी इनवॉइस अपलोड कर सकते हैं। इससे वह महीने के अंत में इनवॉइस अपलोड करने के झंझट से बच जाएंगे।
आईटीसी के लिए जरूरी है इनवॉइस
जीएसटी के तहत इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) क्लेम करने के लिए 200 रुपए और उससे ज्यादा के परचेसिंग और सेलिंग के इनवॉइस जारी करने होते हैं। यही नहीं, इन्हें सीरियल वाइज तैयार भी रखना पड़ता है। जीएसटीएन ने पिछले महीने ही बिजनेस के लिए ऑफलाइन एक्सेल फॉर्मेट लॉन्च किया था। इस पर वह अपना इनवॉइस रिकॉर्ड मेंटेंन कर सकते हैं और 24 जुलाई से यह एक्सेल शीट पोर्टल पर अपलोड की जा सकती है।
ट्रेडर्स को दिया जाएगा सहयोग
कुमार ने कहा कि जीएसटीएन ने कहा कि इनवॉइस अपलोड करने में ट्रेडर्स को परेशानी न हो, इसके लिए एक वीडियो भी पोर्टल पर डाल दिया जाएगा। इसके अलावा कॉल सेंटर हेल्पडेस्क भी बनाई गई है। जहां ट्रेडर्स किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं। यहां इनवॉइस अपलोड के अलावा जीएसटी से जुड़ी हर चीज की जानकारी मिलेगी।
‘रोज इनवॉइस अपलोड करना फायदेमंद’
कुमार ने कहा कि जो ट्रेड और इंडस्ट्री एसोसिएशन दिन में 10 हजार इनवॉइस जारी करते हैं, उन्हें हर रोज इनवॉइस अपलोड करने चाहिए। इससे उन्हें महीने के अंत में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब तक 69 लाख से ज्यादा एक्साइज, वैट और सर्विस टैक्स एसेसीज जीएसटीएन पोर्टल पर जुड़ चुके हैं। इसके अलावा करीब 5 लाख नए रजिस्ट्रेशन अब तक हुए हैं।
GST Invoice Formats 2017
Download Simple GST Latest Invoice Format in ExcelGST Latest Invoice Format (New) in ExcelDownload GST Latest Invoice Format in ExcelGST New Invoice Format for Services in ExcelGST New Invoice Format for Goods in ExcelDownload Simple GST Tax Invoice Format in ExcelDownload GST New Invoice Format in PDFGST Tax Invoice Template in ExcelGST Tax Invoice for Domestic & Export in ExcelGST New Invoice Format for Composition Scheme Dealers
Other GST Invoice Formats
All Formats are available in Excel Format Recommended Articles
Role of Company SecretaryRole of CS in GSTWhen will GST be applicableFiling of GST ReturnsReturns Under GSTGST RegistrationGST RatesRole of CMAs in GSTRole of Chartered AccountantsHSN Code ListGST LoginGST Rules